कुछ लिखा है पढना चाहोगे :-)
Thursday, 30 March 2017
शायरी 13
शायरी
फ़िर से दिल मे अरमान दौड़ गए,
शायरी लिखने के फ़रमान छोड़ गए,
दिल तो टुटते टूटते ही रहेंगे,
तुम शायरी लिखते रहना,
बस इतना कह कर छोड़ गए।
शायरी 12
शायरी
आज तस्वीर में नहीं, तक़दीर में लाना चाहता हूँ।
एक बार नहीं, तुम्हें हर बार पाना चाहता हूँ।
यादों में तो तुम रोज़ ही आती हो,
आज तुम्हे फ़रियाद बनाना चाहता हूँ।
Wednesday, 29 March 2017
शायरी 11
शायरी
जिन्हें सुनाने गए थे,चंद लाइनें अपने अल्फाज़ों की,
वो ख़ुद ही अपने दर्द का इस्तेहार लिए बैठे थे।
Tuesday, 28 March 2017
शायरी 10
शायरी
तुम्हारी अदाओं से तो दुनिया ख़ौफ़ खाती है।
बातें तो छोडो ,
सिर्फ़ आँखे ही क़त्ल कर जाती है।
Monday, 27 March 2017
शायरी 9
शायरी
दगा करना इश्क़ का दस्तुर नहीं ,
प्यार मे की गयी ग़लती कोई क़सूर नहीं ,
प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे यार ,
क्योकि बिन प्यार के शायर भी मशहुर नहीं
Sunday, 26 March 2017
शायरी 8
शायरी
कैसे बयां करूँ में अपने प्यार को,
दो शब्दों में,
दोस्तों,
क्योंकि तब ना मेरा प्यार झूठा था।
और अब,ना उसकी यादें।
Saturday, 25 March 2017
शायरी 7
शायरी
किरदार मोहब्बत का ना पूछ,
ए आशिक़
प्यार बोहत बड़ा भी होता है।
और गहरा भी।
शायरी 6
शायरी
बहुत ही ख़राब था वो मंज़र ,
अब और क्या कहें।
आसमाँ भी रोया था,जब उस के आसूं बहे।
शायरी 5
शायरी
दर्द तो बहुत है दिल मैं ,
अब तुमसे क्या छुपाना।
लेकिन
उस दर्द के साथ जी रहा हूँ।
किसी को ना बताना।
Friday, 24 March 2017
शायरी 4
शायरी
क्या ख़ूब कहा है,आज शायर ने
की
तुम्हे ख़्वाबों मैं नहीं हकीक़त मैं पाना चाहता हूँ ,
तुम्हे बस याद नहीं फ़रियाद बनाना चाहता हूँ ,
एक बार कोशिश तो करो मुझे समझनें की
मैं तुम्हे एक बार फिर अपने प्यार का एहसास करना चाहता हूँ।
शायरी 3
शायरी
उसका नाम तू मुझ से ना पूछ,
ए मेरे दोस्त
कहीं उसने सुन लिया तो फिर ख़फा हो जाएगी ।
Tuesday, 21 March 2017
शायरी 2
शायरी
सब जान कर भी अंजान बनते जा रहे हो।
मेरे बारे में जान कर भी ,
पहचान पूछते जा रहे हो।
शायरी 1
शायरी
बस इतनी सी बात पर बेरंग रह गयी होली,
की रंग तुमसे खफा था।
और तुम हमसे ।
Newer Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)